January 2, 2026

संवाददाता।
कानपुर। नगर में किसी भी छात्र-छात्राओं को यदि परीक्षा फॉर्म भरना है तो उसके लिए सबसे पहले एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी बनाना जरूरी होगा। लेकिन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की वेबसाइट में यह विकल्प ही नहीं दिखाई दे रहा है। इस कारण सवा लाख छात्र-छात्राएं अपनी आईडी नहीं बना पा रहे हैं। इन छात्रों पर परीक्षा में बैठ पाने में भी संकट मंडराने लगा है। हालांकि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को विश्वविद्यालय ने आगे बढ़ा दिया है। कानपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए अंतिम तिथि को आगे बढ़ते हुए 21 अप्रैल कर दी है। कानपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी छह जिलों के कॉलेजों के छात्र परेशान हैं। घाटमपुर के श्रीनारायण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कन्नौज के रामबेटी बालिका डिग्री कॉलेज, श्रीरवि नाथ सिंह डिग्री कॉलेज, फर्रुखाबाद के एसजीआर महाविद्यालयों ने इसकी शिकायत भी विश्वविद्यालय प्रशासन से दर्ज कराई है। कॉलेज ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से शिकायत करते हुए बताया है कि वेबसाइट पर जाने पर एबीसी आईडी अपडेट करने का कोई भी विकल्प नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई हो लेकिन जब तक वेबसाइट पर सुधार नहीं होगा तब तक इसका कोई हल नहीं निकलेगा। परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने कहा कि सवा लाख परीक्षा फॉर्म और 60 हजार छात्रों का एबीसी नहीं जनरेट हुआ है। एबीसी को संशोधित करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया था। कुछ छात्रों ने एबीसी नहीं भरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News