कानपुर। अपराध शाखा एवं नवाबगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी गैंगस्टर को उन्नाव जनपद से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ कानपुर नगर के ग्वालटोली में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज है। यह नवाबगंज में दर्ज हुए गैंगस्टर के मुकदमे में बीते काफी दिनों से फरार था।
पुलिस उपायुक्त मध्य आर.एस.गौतम ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित ग्वालटोली थाना क्षेत्र में स्थित खलासी लाइन निवासी आयुष उर्फ विक्की पुत्र दिनेश लोधी है। इसके खिलाफ ग्वालटोली थाने में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज है। यह नवाबगंज में दर्ज हुए गैंगस्टर के मुकदमे में फरार था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कानपुर अपराध शाखा की स्वाट टीम और नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उन्नाव जनपद के कोतवाली क्षेत्र में स्थित बड़े बाबा आश्रम दोस्तपुर के पास से उसे गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।










