![](https://azadsamacharindia.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_0731.jpeg)
संवाददाता।
कानपुर। नगर में सजेती के कोहरा रेलवे फाटक के पास एक महिला ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर महिला का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त कराने के साथ पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। सजेती थाना क्षेत्र से निकली कानपुर बांदा रेलवे लाइन पर कोहरा रेलवे फाटक के पास बुधवार सुबह एक महिला का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ था, महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ महिला की शिनाख्त कराई तो महिला की शिनाख्त सजेती थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी रामबोधन सिंह की पत्नी उषा देवी के रुप में हुई। सूचना पर पहुंचे पति ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी उषा देवी मानसिक रुप से बीमार चल रही थी, जिसका उपचार कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने पुलिस को बताया कि लगभग एक महीने पहले भी वह अपनी जान देने की कोशिश कर चुकी है। लेकिन समय रहते उन्हे परिजनों ने देख लिया था, जिससे उनकी जान बच गई थी। पति ने सजेती पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी उषा देवी सुबह घर से किसी को बिना बताए निकल आई थी, जिसके बाद उन्होंने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के साथ महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।