संवाददाता।
कानपुर। नगर के चकेरी थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 साल की युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनो का आरोप है कि बर्रा के रहने वाले युवक से उसके प्रेम संबंध हो गए थे। युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया, लेकिन शादी के लिए दबाव बनाने पर मुकर गया। बोला कि मेरे परिवार वाले इसके लिए कभी राजी नहीं होंगे। इससे आहत होकर युवती ने फांसी लगा ली। चकेरी पुलिस ने प्रेमी और उसके परिवारीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। चकेरी के शिवकटरा में रहने वाली युवती के माता-पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। वह अपनी तीन बहनों और एक भाई के साथ चकेरी स्थित ननिहाल में रहती थी। पढ़ाई के साथ ही वह घर के पास एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी भी करती थी। युवती के भाई की मानें तो दो साल पहले उसके बहन की दोस्ती बर्रा के रहने वाले विनीत मौर्या से हो गई थी। विनीत ने शादी का प्रस्ताव रखा तो दोनों के प्रेम संबंध हो गए। इसके बाद दोनों की नजदीकी बढ़ी और विनीत ने शादी का झांसा देते हुए शारीरिक शोषण भी किया। लेकिन कुछ दिनों बाद युवती ने शादी का दबाव बनाया तो विनीत मुकर गया। विनीत ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, मेरे परिवार वाले तुम्हें कभी स्वीकार नहीं करेंगे। तुम हमारे बराबर की जाति की नहीं हो। इसके बाद बातचीत भी बंद कर दी। इसी बीच युवक ने फिर संबंध बनाने का दबाव बनाया, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। युवक ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इस बात को लेकर युवती के परिजनों ने लड़के के घर वालों को उलाहना दी। इससे नाराज विनीत युवती और उसके ननिहाल के लोगों से अभद्रता करने पर उतारू हो गया। इससे आहत होकर युवती ने देर रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने युवती का पोस्टमार्टम कराया, फिर देर शाम एफआईआर दर्ज करके प्रेमी की तलाश में जुटी है। चकेरी के कार्यवाहक थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक युवती के परिवारीजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, धमकी देने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। सुसाइड के बाद से युवक घर छोड़कर लापता है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।