संवाददाता।
कानपुर। नगर में उत्तर भारत के पहले भूल भुलैया मेज पार्क का निर्माण नगर निगम कराने जा रहा है। अभी ये गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नीचे तैयार किया गया है। रूमा स्थित चारागाह की करीब 12.30 एकड़ जमीन पर इसे तैयार किया जा रहा है। पार्क जून-2024 में बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन भुल-भूलैया के लिए करीब 6 माह का इंतजार करना पड़ेगा। इस भूल भुलैया पार्क को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि यहां आए लोगों के लिए घूमना काफी चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि इसमें पजल गेम की तरह रास्तों को बनाया जा रहा है। इस पार्क में घूमने के दौरान लोगों के अंदर एक अलग ही रोमांच की भावना पैदा होगी, जो इस पार्क की खूबसूरती होगी। इस पार्क में पौधे की क्यारियों से बनी एक भुल-भुलैया तैयार की जा रही है। इसमें एक अंदर घुसे तो बाहर निकलने के लिए आपको दिमाग लगाने की जरूरत पड़ेगी। आप भुल-भुलैया में जितना भटकेंगे, आप उतना ही प्रकृति के करीब जाने का मौका मिलेगा। पार्क के अंदर भुल-भुलैया में करीब 4 किमी. लंबाई में आप वॉक कर सकेंगे। जापानी मियावाकी पद्धति से पार्क में 36 तरह के पौधे लगाए जाएंगे। मियावाकी पद्धति में पौधे 30 गुना तेजी से बढ़ते हैं। मंगलवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने पार्क में पौधे लगाए जाने का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस पार्क को करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसमें पारस, पीपल, जामुन, मौलश्री, अर्जुन, पिलखन, शीशम, गोल्डमोहर, कैजुरिना, सुखचैन, गूलर, अशोक, फाइकस, टिकोमा, चंपा, बॉटल ब्रश, जैट्रोफा, बांस, कनेर, आडू, नासपाती, शहतूत, मेहंदी, तुलसी के पौधे लगेंगे ।