संवाददाता।
कानपुर। नगर के राजकीय जेके कैंसर संस्थान में अब रोज दो डॉक्टरों की ओपीडी चलाई जाएगी। अभी तक यहां पर रोज एक डॉक्टर की ओपीडी चलती थी। इस कारण मरीजों को अपनी बारी के लिए लाइन में लगकर घंटों लंबा इंतजार करना पड़ता था। अस्पताल के निदेशक डा. एस एन प्रसाद ने इसको प्रभावी रूप से लागू कर दिया है। हर रोज दो से तीन डॉक्टरों की ओपीडी चलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश का जेके कैंसर अस्पताल काफी बड़ा है। यहां पर कानपुर के अलावा आसपास के कई जिले जैसे, उन्नाव, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, इटावा, औरैया, झांसी, आगरा समेत करीब 12 से 13 जिलों के मरीज उपचार कराने के लिए आते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था को लागू किया गया हैं। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 200 से 250 के बीच मरीज आते हैं। ऐसे में डॉक्टरों के ऊपर भी काफी दबाव होता हैं। समय को देखते डॉक्टरों को भी सभी मरीजों को जल्दी-जल्दी परामर्श देनी पड़ती हैं। इस सुविधा के बाद से डॉक्टर मरीजों को अच्छे से समय दे सकेंगे और डॉक्टरों के ऊपर से भी दबाव कम होगा। सोमवार, मंगलवार और बुधवार के दिन ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज आते हैं। इस दिन जिस डॉक्टर की ओपीडी होती हैं, उन्हें ज्यादा दिक्कत होती थी।