February 5, 2025

संवाददाता।

कानपुर। नगर में बुधवार सुबह गोकशी की सूचना पर हंगामा खड़ा हो गया। मूलगंज क्षेत्र में रोटी वाली गली में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बोरे में भरकर भेजा जा रहा था। इसकी सूचना बजरंग दल के सदस्यों को मिलने के बाद हंगामा हो गया। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर मीट की  दुकान का मालिक और अन्य लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने सूचना के बाद अन्य गलियों में भी छानबीन शुरू की। मूलगंज की रोटी वाली गली से लेकर नई सड़क रिजवी रोड तक इंस्पेक्टर समेत फोर्स ने पैदल जाकर गलियों में जांच की। इसके बाद एक ई-रिक्शा में बोरियों में भरा कुन्तलों मांस भी बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद मांस और खाल की जांच के लिए फोरेंसिक की टीम को बुलाया। खाल बाहर निकाल कर फॉरेंसिक टीम  ने सैंपल लिए। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उन्होंने हंगामा करते हुए कहा कि ये मिनी पाकिस्तान है। यहां आए दिन प्रतिबंधित जानवर काटे जाते हैं। बड़े पैमाने पर इनकी सप्लाई की जाती है। सूचना पर पूर्व राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दल प्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस तरह की घटना सामने आई थी। बीते 2 महीने में यह तीसरी घटना सामने आई है। बजरंग दल के संयोजक कृष्णा तिवारी ने बताया की सुबह ही ऐसी सूचना मिली थी कि यहां पर प्रतिबंधित मांस लगातार मूलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सप्लाई किया जा रहा है। इसके बाद बजरंग दल के लोग यहां पहुंच गए हैं। किसी भी स्थिति में गोकशी करने वाले लोगों को छोड़ नहीं जाएगा। मामले में डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है की दो जगह से मांस बरामद किया गया है। डॉक्टरों की टीम बुलाई गई थी, जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं। दो लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें सल्लू और छोटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की टीम लगा दी गई है दबिश दी जा रही है। सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *