![](https://azadsamacharindia.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_0718.jpeg)
संवाददाता।
कानपुर। नगर में उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए बिहार से दिल्ली के बीच चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें वाया कानपुर होकर चलेंगी। पटना-नई दिल्ली ट्रेन संख्या 04095 मंगलवार की दोपहर पटना जंक्शन से दोपहर तीन बजे चलेगी। यह दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन प्रयागराज होते हुए देर रात एक बजे गोविंदपुरी आएगी। यहां पांच मिनट रुक कर बुधवार की सुबह सात बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 04073 मंगलवार की दोपहर 2.15 बजे गया से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन देहरी ऑन सोन सासाराम भभुआ रोड, प्रयागराज होते हुए रात 10.40 बजे सेंट्रल स्टेशन आएगी। यहां से पांच मिनट का स्टॉप लेकर बुधवार की सुबह पांच बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03639 गया-आनंद विहार टर्मिनल चार अप्रैल को गया से चलेगी और देहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू जंक्शन, प्रयागराज होते हुए रात 10.40 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। यहां से पांच मिनट बाद चलेगी और आनंद विहार टर्मिनल पर बुधवार की सुबह पांच बजे पहुंचेगी। वहीं, राजगीर आनंद विहार टर्मिनल 03239 चार अप्रैल को राजगीर से चलगी, जबकि इसकी रिवर्स ट्रेन 03240 पांच अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी।