संवाददाता।
कानपुर। नगर में चुनाव को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अपनी कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र में 36 चेकिंग बैरियर लगाए हैं। यहां पर पुलिस फोर्स और अफसर 24 घंटे तीन शिफ्टों में चेकिंग करेंगे। इसके साथ ही शहर के बॉर्डर पर भी नाकाबंदी करने के साथ ही सीसीटीवी लगाया गया है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि साउथ जोन में 13, ईस्ट जोन में 5, सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन में मिलाकर 36 स्टेटिक बैरियर बना दिए गए हैं। जिन पर 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में चेकिंग शुरू की गई है। इन बैरियर्स पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडिशनल सीपी हरीश चंदर, डीसीपी वेस्ट विजय ढुल, डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार, डीसीपी ईस्ट एस के सिंह और डीसीपी सेंट्रल एसके गौतम ने इन बैरियर्स का निरीक्षण किया। एडिशनल सीपी ने बताया कि आज से लगातार इन बैरियर्स पर चेकिंग की जाएगी। कोई आरोप न लगे इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शहर के चारों जोनों में सोमवार से डीसीपी के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन स्कीम लागू की गई। शहर को पांच कंपनी अर्ध सैनिक बल मिला है, जिसे लेकर शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में चेकिंग की गई। इस दौरान अधिकारियों ने संभ्रांत लोगों से बात चीत की और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। एडिशनल सीपी ने बताया कि आज से बार्डर चेकिंग स्कीम लागू कर दी गई है। ऐसे लोगों को देखा जा रहा है जो चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं। आम लोगों से राय मांगी जा रही है।