February 5, 2025

संवाददाता।

कानपुर। नगर में हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय, प्रबंध की लापरवाही का खामियाजा लगभग 15 सौ छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ सकता हैं। विश्वविद्यालय की तरफ से सभी बच्चों का छात्रवृत्ति के लिए डाटा भेजा गया था, लेकिन उसे तय समय पर लॉक नहीं किया गया। इस कारण किसी भी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं आ सकी। इसको लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में छात्र जब बात करने कुलपति के कार्यालय पहुंचे तो वहां पर उन्हें रोक दिया गया। इसके बाद छात्रों ने कैंपस में ही जमकर हंगामा किया और एचबीटीयू प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। छात्रों का आरोप है कि जब हम लोग कुलपति से मिलने पहुंचे तो कुलपति अपने कार्यालय में अंदर ही बैठे थे, लेकिन उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया। इसके बाद डीएसडब्लू प्रो. अलक कुमार सिंह व डीन प्रो. एके राठौर छात्रों से बात करने आए और कहा कि आज किसी के पास समय नहीं है, बात करनी हो तो बाद में आना। इस पर छात्र भड़क गए और उन्होंने प्रोफेसरों के सामने ही नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इसके बाद प्रो. राठौर ने कहा कि एक व्यक्ति आए और कुलपति से बात कर ले। इस बात पर कोई भी छात्र तैयार नहीं हुआ। मामला बढ़ता देख कुलपति ने फाइनल ईयर के छात्रों को अपने ऑफिस के अंदर बुलाया और उनसे बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग ऊपर बात करके इस मुद्दे को जल्द हल कराएंगे। इसके बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। छात्रों ने बताया कि 31 मार्च तक छात्रवृत्ति आनी थी, लेकिन किसी भी छात्र के खाते में पैसा नहीं पहुंचा। इसके बाद जब छात्रों ने समाज कल्याण विभाग में बात की तो पता चला कि विश्वविद्यालय की तरफ से डाटा भरने के बाद उसे लॉक नहीं किया गया था। इस कारण किसी की भी छात्रवृत्ति नहीं आ पाएगी। वहीं, जब छात्रों ने विश्वविद्यालय से डाटा लॉक न करने की बात कही तो पहले तो विश्वविद्यालय प्रशासन इस बात को मानने को तैयार नहीं था। इस विषय में जब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शमशेर सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया न ही उन्होंने मैसेज का कोई जवाब दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *