February 5, 2025

संवाददाता।

कानपुर। नगर में धर्मांतरण का बड़ा सिंडिकेट पकड़ा गया है । 2 बसों में 110 लोगों को कानपुर से 45 किलोमीटर दूर उन्नाव के एक चर्च में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों बसों से महिला-पुरुषों का रेस्क्यू किया। धर्मांतरण सिंडिकेट के 2 लोगों को भी अरेस्ट किया। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि हिंदू धर्म के लोगों को अच्छी शादी, 50 हजार रुपए का झांसा दिया गया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि बजरंग दल ने शनिवार देर रात करीब 1 बजे सूचना दी कि नवाबगंज से 2 बसों से 110 से ज्यादा लोगों को धर्मांतरण के लिए ले जाया जा रहा है। उन्नाव की एक चर्च में धर्मांतरण होना है। पुलिस ने गंगा बैराज पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। इन दोनों बसों को पुलिस ने चेकिंग में रोक लिया। बस में सवार लोगों से पूछताछ होने पर सामने आया कि इन्हें कानपुर के नवाबगंज, अर्मापुर, कोहना से लाया गया है। उन्नाव की एक चर्च में ले जाया जा रहा है। देर रात उन्नाव की चर्च में धर्मांतरण समारोह का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस इन बसों को दोबारा नवाबगंज थाने लेकर पहुंची। धर्मांतरण कराने वाले बस सवार क्रिश्चियन समाज के विलियम्स और दीपक मोरिस को अरेस्ट कर लिया गया । विलियम्स आवास विकास कल्याणपुर में और दीपक विष्णुपुरी नवाबगंज में रहता है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। अर्मापुर इस्टेट सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले संजय वाल्मीकि ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। संजय ने बताया कि मैं बिल्सी बदायूं का रहने वाला हूं। नोयल विलियम्स और दीपक ने मुझसे  और परिवार से कहा कि अगर तुम क्रिश्चियन बन जाओ और हमारे प्रभू की पूजा करो तो तुम्हारी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। इन लोगों ने ही मेरी पत्नी को बहका दिया और अब वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती है। अब ये लोग दबाव बना रहे हैं कि जब  तुम क्रिश्चियन धर्म अपना लोगे तभी  तुम्हारे पत्नी और बच्चे तुम्हारे पास आ जाएंगे। तुम्हें अपने हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को हटाना होगा। हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई बनना होगा। धर्म अपनाते ही हमारा क्रिश्चियन समाज और चर्च मिलकर तुम्हें 40 से 50 हजार रुपए भी देगा। इतना ही नहीं नौकरी और इलाज के लिए भी रुपए देगा। चर्च के पादरी की ओर से जो तुम्हें होली वाटर दिया जाएगा। उसे आंखों में लगाओगे तो यीशू की नेमत बरसेगी। दोनों लोग मुझे जबरन बस में बैठाकर धर्मांतरण के लिए उन्नाव ले जा रहे थे। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि विलियम और दीपक मोरिस के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 के तहत एफआईआर दर्ज की गई  है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही धर्मांतरण से जुड़े पूरे सिंडिकेट का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *