February 5, 2025

संवाददाता।

कानपुर। नगर में मौसम बदलते ही वायरल का हमला भी तेज हो गया है। कानपुर जिले के अस्पतालों में रोजाना सैकड़ों की संख्या में वायरल के मरीज पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों में लंबे समय तक बुखार और जुकाम की समस्या देखने को मिल रही हैं। मरीजों का बुखार तो एक हफ्ते में चला जा रहा है मगर शरीर में कमजोरी दे जा रहा हैं। पिछले दो दिनों में मरीजों की संख्या में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ हैं। कानपुर मेडिकल कॉलेज की हैलट ओपीडी में मेडिसिन विभाग में कम से कम 400 से 500 मरीज आ रहे हैं। इसमें से लगभग 30 प्रतिशत मरीज वायरल के हैं, जो कि पहले 10 प्रतिशत के आसपास हुआ करते थे। यहीं हाल यूएचएम व काशीराम अस्पताल की ओपीडी में भी देखने को मिल रहा हैं। कानपुर मेडिकल कॉलेज के मेडिसीन विभाग के डॉ. एसके गौतम ने बताया कि इस वायरल में मरीज को तेज बुखार आता है। यह बुखार पूरी तरह से ठीक होने में एक हफ्ते का समय ले लेता हैं। शुरू के दो से तीन दिनों तक 102, 103 तक बुखार आता ही रहता हैं। इसके अलावा बुखार के साथ जुकाम की भी समस्या हो रही हैं। इन दोनों ही चीजों को ठीक होने में एक हफ्ते लग रहे हैं, लेकिन सीने में जमा कफ तीन से चार हफ्ते में ठीक हो रहा हैं। डॉक्टरों के मुताबिक लंबे समय तक कफ जमा रहने के कारण सीने में संक्रमण की भी शिकायत हो जाती हैं। वहीं, गले में संक्रमण होने पर खरास की समस्या लेकर लोग आ रहे हैं। इस वायरल में अगर  ठीक तरह से पूरा इलाज नहीं कराया  तो यह समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन रही हैं। बुखार ठीक होने के बाद भी जब तक डॉक्टर दवा बंद न करें तब तक दवा निरंतर चलाते रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *