संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर देहात के रनिया में घर के बाहर दोस्तो के साथ आंख-मिचौली खेल रहे 12 साल के मासूम बच्चे की निर्माणाधीन प्लांट में बने शौचालय के खुले टैंक में गिरने से मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी होने के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलें कि रनिया कस्बे में रहने वाली सीता देवी का बेटा बृजेश (12 वर्ष) कक्षा 7 का छात्र था। रविवार सुबह अपने दोस्तों के साथ घर से कुछ दूरी पर निर्माणाधीन प्लांट के पास आंख-मिचौनी खेल रहा था। आंख-मिचौनी का खेल खेलते खेलते वह अचानक लापता हो गया। बृजेश के लापता होने की जानकारी मिलते ही सीता देवी ने ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की तो बृजेश के चप्पल निर्माणाधीन प्लांट में बने शौचालय के खुले टैंक में पानी में उतारते हुए नजर आए। चप्पल देख ग्रामीण सीढ़ी लगाकर शौचालय के गड्ढे में उतरे तो बृजेश गड्ढे के अंदर पानी में डूबा हुआ था। ग्रामीण बृजेश को गड्ढे से निकलकर पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही सीता देवी बदहवास हो गई। थाना प्रभारी रनिया ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।