संवाददाता।
कानपुर। नगर में घाटमपुर के ओरिया गांव में किशोर ने मां की डांट से झुब्ध होकर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। इस दौरान परिजनों ने किशोर को फांसी लगाते देख लिया। तो नीचे उतारकर आनन फानन एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टरो ने प्रथमिक उपचार कर किशोर को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां युवक की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ओरिया गांव निवासी शिवा ने बताया की उनका 11 वर्षीय बेटा पवन घर पर था, दोपहर वह रंग खेलने की जिद करने लगा। जिस पर मां ने उसे समझाया कि होली पर रंग खेला जाता है, रोज रोज नही खेलते, जब किशोर नही माना तो मां ने डांट दिया। जिसपर किशोर घर के अंदर कमरे में गया और मां की साड़ी के सहारे कुंडे से फांसी लगा ली। पीछे से पहुंची मां ने बेटे को फंदे पर लटकते देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किशोर को फांसी से उतारकर एंबुलेंस से आनन फानन घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने प्रथमिक उपचार करने के बाद युवक को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। जहां किशोर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी, परिजनो ने पुलिस को बताया कि रंग खेलने से मना करने पर डांटा था, जिससे झुब्ध होकर किशोर ने फांसी लगाई थी, फिलहाल किशोर का उपचार जारी है। परिजनो के द्वारा तहरीर नही दी गई है।