संवाददाता।
कानपुर। नगर में चौबेपुर के एक गेस्ट हाउस में अपने भाई और बहनोई के साथ किराए पर रहकर कपड़े की फेरी लगाने वाले किशोर की तीसरी मंजिल से पैर फिसलने के कारण गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की। घाटमपुर क्षेत्र के रहटी खालसा मखौली निवासी 17 वर्षीय हरिओम पुत्र हवलदार चौबेपुर थाना क्षेत्र में कस्बे के बेला रोड स्थित वृंदावन गार्डन गेस्ट हाउस में अपने भाई और बहनोई के साथ किराए पर रहता था और प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी लगाकर लहंगा चुनरी आदि वस्त्रों की बिक्री करता था। सुबह वह गेस्ट हाउस में सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था, तभी तीसरी मंजिल पर अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। हैलट अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।