संवाददाता।
कानपुर। नगर के बर्रा में पत्नी से वैश्यावृत्ति कराने की कोशिश और विरोध करने पर बंधक बनाकर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आरोपी पति समेत छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इसके साथ ही आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बर्रा पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है। बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी शादी 4 साल पहले नौबस्ता क्षेत्र के युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद उसे जानकारी हुई कि ससुरालीजन देह व्यापार में सम्मलित हैं। पति से विरोध करने पर उसे कमरे में बंद कर पीटा गया। सास व ननद ने जलता चूल्हा उस पर फेंककर जलाने का प्रयास किया। आरोप है कि पति व ससुरालीजन उसे भी देह व्यापार में धकेलने की कोशिश कर रहे थे। जब उसने विरोध किया तो 20 दिनों तक उसे कमरे में बंद कर रखा गया । कई दिनों तक तो भूखा रखा और मौका मिलते ही मायके भाग निकली। बेटी की आपबीती सुनकर मायके वाले भी दंग रह गए। उन्होंने मामले की जानकारी बर्रा थाने की पुलिस को दी। इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति समेत अन्य परिवारीजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।