February 5, 2025

कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के किनारे जंगल में आग लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस आग को काबू पाने के प्रयास में जुट गई। करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पर पाया गया। महाराजपुर क्षेत्र के नरायनपुर गांव में शुक्रवार की रात गांव के किनारे जंगल में सन्दिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग की लपटें देख गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। उधर, ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की तीन गाडियां मौके पर पहुंच गई। वहीं, फायर कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते अगर आग पर काबू पाया न जाता तो पास में ही गेंहू की पकी फसल खड़ी हुई थी, जो आग की चपेट में आ सकती थी। हालांकि फायरकर्मी, पुलिस के जवान व ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं, इस सम्बन्ध में सुंहैला चौकी प्रभारी अंकित ने बताया कि आग की सूचना पर त्वरित पहुंचकर फायर ब्रिगेड टीम को अवगत कराया गया। फायर ब्रिगेड टीम व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका है। आग सिर्फ जंगल में लगी थी, आग लगने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *