संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाने के महोली गांव में कार सवार युवकों ने घर के बाहर सो रही एक बुजुर्ग महिला को गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया। ग्रामीणों ने जब बुजुर्ग महिला को तालाब में पड़ा देखा तो इसकी जानकारी फोन द्वारा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सरसौल स्थित सीएचसी भेज दिया। जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए कांशीराम अस्पताल भेज दिया गया। वहीं महाराजपुर पुलिस के मुताबिक वृद्धा कुत्तों से बचने के लिए तालाब में कूदी थी। हालांकि पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि महोली गांव के बाहर प्रसिद्ध शिव मंदिर के पास तालाब है। रात कुछ ग्रामीणों ने सोमवती पत्नी राजाराम पासवान (70 वर्षीय ) को प्रसिद्ध शिव मंदिर के पास बने तालाब में पड़ा देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को तालाब से सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार गांव के लोगों को आता देख भाग खड़े हुए थे। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं, पुरवामीर चौकी प्रभारी अमित कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग महिला को सुरक्षित तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। जिसके बाद सीएचसी भिजवाया गया। वहीं, इस सम्बंध में एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में वृद्धा ने बताया कि बुधवार की रात घर में झगड़ा हो गया था। वह से बाहर निकल आई थी तभी रास्ते मे कुत्तों से बचने के लिए तालाब में कूद गई थी। फिलहाल घटना की जांच पड़ताल जारी है।