October 19, 2025



संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पुत्री ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद राहगीरों ने फोन द्वारा पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जानकारी के मुताबिक जनपद उन्नाव के थाना अचलगंज के आटा बंथर गांव के रहने वाले ब्रज विलास तिवारी (50 वर्षीय) अपने बेटे विकास तिवारी (26 वर्षीय) व बेटी आरती तिवारी (23 वर्षीय) के साथ मोटरसाइकिल से नसड़ा के नेवादा बौसर गांव निवासी संदीप अग्निहोत्री रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। तभी महाराजपुर क्षेत्र के बौसर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिअकप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज दी थी कि बाइक सवार तीनों लोग उछलकर गढ्ढे में गिर गए। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्री की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। वहीं हादसे में घायल बेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम को रिश्तेदारों के साथ मेहंदीपुर बाला जी मंदिर जाना था इसलिए ब्रज विलास तिवारी अपने बेटे और बेटी को लेकर मोटरसाइकिल से नरवल थाना क्षेत्र के नेवादा बौसर गांव निवासी संदीप अग्निहोत्री के यहां जा रहे थे। वहीं, थाना महाराजपुर इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में बाइक सवार ब्रज विलास तिवारी पुत्र स्व. दुर्गाप्रसाद (50 वर्षीय), विकास तिवारी पुत्र ब्रज विलास तिवारी (26 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरती पुत्री ब्रज विलास तिवारी (23 वर्षीय)  घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान आरती की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News