October 19, 2025


कानपुर। दि किराना मर्चेन्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह के दौरान व्यापारियों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल से रंग पर्व की बधायी दी। शहनाई की धुनों और ढोल की थापों पर थिरकते व्यापारियों ने बाजार बन्द होने से पूर्व होली का हुडदंग किया। व्यापारियों के साथ ही होली मिलन समारोह में कई राजनीतिक दलों के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी अपने समर्थकों के साथ वहां पर पहुंचे और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधायी दी। कानपुर के नए गंज स्थित बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार बाजपेयी और महामन्त्री विनोद गुप्ता ने सभी को गुलाल लगाने की शुरुआत की तो विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे विश्व हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष नरेश महेश्वरी ने ढोल की थाप पर सबको ठुमके लगवाए और एक दूसरे का मुँह मीठा कराया और बधायी दी। इसमें राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया। वही कार्यक्रम में गीत संगीत से सभी झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने लजीज व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अलंकार ओमर, गौरव महेश्वरी,रवि वंशीवाल, अनुज गुप्ता,अभिषेक कपूर, विश्वनाथ गुप्ता, राकेश-मनोज-प्रमोद-संजय सभी अग्रवाल,सर्वेश गुप्ता गणेश गुप्ता आदि किराना व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News