
संवाददाता।
कानपुर। नगर में एक युवक 33,000 वोल्ट बिजली के पोल पर तकरीबन 60 से 70 फीट ऊंचाई पर चढ़ गया। जब लोगों ने उसे देखा तो शोर मचा दिया। लोगो कि भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक मध्य प्रदेश का रहने वाला है,जिसकी शादी नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी। पत्नी को लेने के लिए वह कानपुर आया था, लेकिन जब पत्नी ने जाने से इनकार कर दिया तो युवक नाराज होकर बिजली के पोल पर चढ़ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ के साथ युवक को जैसे तैसे नीचे उतरवाया। पुलिस मामले में वैधानिक करवाई कर रही है। देर रात तकरीबन 11 बजे फिल्मी अंदाज में युवक बिजली के पोल पर 60 फीट ऊंचाई पर चढ़ गया। पोल से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही थी, जिसमें 33,000 वोल्टेज का करंट दौड़ रहा था, लेकिन युवक को कुछ नहीं सूझी और नाराज होकर वह सीधा बिजली के पोल पर चढ़ गया और वहां से चिल्लाने लगा। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा। थाना प्रभारी नौबस्ता ने बताया मध्य प्रदेश के दिनारा गांव का रहने वाले सहदेव की शादी नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत हंसपुरम के बंबा गांव के पास पूजा नाम की लड़की से हुई थी। मध्य प्रदेश से कानपुर सहदेव अपनी पत्नी पूजा को लेने के लिए आया हुआ था। लेकिन पत्नी ने जाने से मना कर दिया। ससुराल आए सहदेव को गुस्सा आ गया और नाराज होकर वह हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गया। युवक को समझा-बुझाकर उतार लिया गया। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बिजली के पोल पर चढ़ने वाला युवक 40 मिनट तक नीचे खड़े लोगों को धमकता रहा। ऊपर से कूदने कि धमकी देता रहा। चिल्ला-चिल्ला कर वह यही कहता रहा कि उसे अपनी पत्नी को अपने घर ले जाना है। मौजूद कुछ लोगों ने वहां बताया कि युवक पौन घंटे तक ऐसे ही ड्रामा करता रहा, जब पुलिस आई तो पुलिस ने उसके ससुराल वालों को बुलाया। पत्नी को बुलाया। युवक ऊंचाई से बात करता रहा। पुलिस के समझाने बुझाने पर युवक अपने आप नीचे उतर आया।