
कानपुर।होली के रंगों से उद्योग नगरी के बाजार सरोबर हो उठे है। शहर के प्रमुख बाजारों सहित गली मोहल्लों की दुकानों पर रंगों और पिचकारियों की बिक्री जोरों पर शुरु हो चुकी है। होली अभी तीन दिन दूर है, लेकिन अभी से ही रंग-गुलाल खरीदारी शुरू हो गई है। शहर की थोक व फुटकर मेस्टन रोड व हटिया के बाजार रंग गुलाल से पट गए है। यही नही शहर के मिष्ठान भण्डारों में भी शुद्ध घी व ड्राइफ्रूट वाले गुझियों से महक उठे हैं। बाजारों में कई तरह की पिचकारियां और रंगों के साथ में अलग-अलग तरह के फेस मास्क भी आ गए हैं। लोगों ने भी इनकी खरीदारी भी शुरू कर दी है।
प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध कानपुर की बाजारों में एक सप्ताह पहले से ही लोग होली की तैयारियों में जुट गए । रंग-गुलाल, पिचकारी आदि का आर्डर दुकानदार बड़े स्तर दिए गए है। अभी से लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी हैं। छोटे बाजारों व चौराहे पर भी करोड़ों का कारोबार हो रहा है। मिठाई के दुकानदारों का कहना है कि पिछली दो होली पर बाजार में सन्नाटा रहा है। इस बार बाजार में रौनक बढ़ी है, पूरी उम्मीद है कि बाजार गुलजार होगा और खूब बिक्री होगी। सदियों से रंग और गुलाल बनते आ रहे हैं। बाजार में अलग-अलग तरह की पिचकारी, गुब्बारे और अन्य आकर्षक उत्पाद उपलब्ध हैं। प्रेशर वाली पिचकारी 100 रुपए से उपलब्ध है तो पानी के टैंक के रूप में पिचकारी 150 रुपए से उपलब्ध है। सस्ती पिचकारी 15 रुपए से शुरू होती है, इसके अलावा फैंसी पाइप की भी बाजार में धूम मची है। बच्चे स्पाइडर मैन, छोटा भीम से जुड़ी पिचकारियों को खूब पसंद कर रहे हैं।
बाजारों में होली की तैयारियां शुरू हो चुकी है और लोगों ने पकवानों की खरीदारी भी शुरू कर दी है। कचरी, पापड़ और पिचकारी की दुकानें भी सज गई हैं। चौराहों पर होलिका रखी जा चुकी है। घरों में कचरी, पापड़ बनने लगी हैं, लेकिन घर पर इन्हें बनाने वालों की संख्या कम हो गई है। इसलिए दुकानों पर जरूरत के हिसाब से कचरी, पापड़ से लेकर हर चीज उपलब्ध है।
बच्चों के लिए पिचकारी की दुकानें भी लग गई हैं। बाजार की तरफ जाने वाले बच्चे पिचकारी की जिद करते दिखाई दिखाई दे रहे है। सेंट्रल मार्किट से लेकर सदर, आबूलेन, सुभाष बाजर समेत सभी प्रमुख बाजारों में होली की रौनक दिखाई पड़ रही है। रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दी।
इसबार बच्चों की पिचकारी पर भी नरेंद्र मोदी का रंग चढ़ा हुआ है। मुखौटे भी बाजार में छाए हुए हैं और बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बाजार में छतरी पिचकारियों को उतारा गया है। छतरीनुमा यह पिचकारी बच्चों को खूब लुभा रही है
पापड़ ऐसा आइटम है जिसे आम दिनों में भी लोग पसंद करते हैं। उड़द की दाल के पापड़ का मजा तो कुछ और ही है। इस समय बाजार में तीन तरह के पापड़ों को उतारा गया है। जिसमें उड़द की दाल, साबूदाना और आलू के पापड़ खास है। सदर किराना स्टोर के संचालक पवन बताते हैं कि होली को लेकर सभी चीजें लोगों की डिमांड के अनुरूप की रखी गई है।
होली के बाजार में रेडीमेड आइटमों की खूब भरमार है। आलू चिप्स से लेकर कचरी और पापड़ की ढेरों वैरायटी बाजार में मौजूद है। जिसमें हरे और लाल रंग की कचरियों की अधिक खरीदारी की जा रही है।
दीवाली की तरह बाजार में इसबार होली के पटाखों को उतारा गया है। इसमें सूखे रंगों से भरे अनार, फूलझड़ी, बम और चकरी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। साथ ही बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं।