
संवाददाता।
कानपुर। नगर के वार्डों में सुबह पांच बजे से सफाई कर्मचारी झाड़ृ लगाते दिखेंगे। होली, नवरात्र और रामनवमी को देखते हुए शासन ने नगर निगम को सफाई कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत कहा गया है कि हर हाल में सुबह 5 बजे से सफाई शुरू हो जाए। मंदिरों के आस-पास और वार्डों में हर हाल में सुबह 8 बजे तक सफाई पूरी कर ली जाए। इसकी मॉनिटरिंग अधिकारी खुद जाकर करें। इसके साथ ही पेयजल और लाइटिंग की भी उचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। नगर विकास विभाग की ओर से नगर निगम को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई जरूरी है। क्योंकि लगातार त्योहार हैं इसलिए हर वार्ड में नियमित रूप में सुबह 5 से 8 बजे तक हर हाल में सफाई कर ली जाए। नालियों की सफाई के लिये पाक्षिक और माइक्रो प्लान बनाकर कार्यवाही की जाए। सफाई के समय एकत्र कूड़े को उसी समय सेनेट्री लैंड फिल साइट पर या उचित स्थान पर भिजवाया जाए। किसी भी दशा में एकत्र कूड़े या सिल्ट को सड़क पर नहीं छोड़ा जाए। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित करते हुए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर नियमित रूप से एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव किया जाए। शाम के समय में फॉगिंग कराई जाये। उन्होंने कहा कि 5 वार्डों को मिलाकर एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाये। जो सफाई कार्य की मॉनिटरिंग करें। शासन ने कहा कि सफाई कार्य के साथ ही प्रतिबंधित पॉलिथिन के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही अतिक्रमण पर भी रोक लगाएं। पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही मंदिरों और वार्डों में मार्गप्रकाश की व्यवस्था की जाए।