
संवाददाता।
कानपुर। नगर की रेलबाजार पुलिस ने महिला समेत तीन गांजा तस्करों को 50 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की है। सीओडी पुल के पास रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया। तीनों के पास मिले अटैची और बैग को चेक किया तो गांजा भरा हुआ था। तस्करों ने बताया कि होली में गांजा की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है। इसके चलते तीनों अलग-अलग बैग में 50 किलो गांजा रखकर सप्लाई करने के लिए निकले थे। रेलबाजार पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जेल भेज दिया। रेलबाजार एसओ विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि कानपुर से लखनऊ जाने के लिए तीन गांजा तस्कर सीओडी पुल के नीचे रोडवेज बस का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके सीओडी पुल के नीचे से तीनों को अरेस्ट कर लिया। तीनों के हाथ में मौजूद अटैची और बैग की तलाशी ली गई तो पैकेट में गांजा भरा हुआ मिला। पूछताछ में तीनों ने अपनी पहचान नौबस्ता गल्लामंडी निवासी संगीता यादव, बिरौरी थाना बिलग्राम हरदोई निवासी रामबाबू यादव और बिलग्राम हरदोई निवासी दिवाकर सिंह यादव बताया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि महिला को साथ में इसलिए रखते हैं कि कोई शक नहीं करे। परिवार समझकर कोई भी उनके बैग की तलाशी नहीं ले। रोडवेज बस से ही कानपुर से यूपी के कई जिलों में तस्करी करते हैं। रेलबाजार पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया गया। होली से पहले कानपुर में मादक पदार्थ के तस्कर तेजी से सक्रिय हो गए हैं। इसे देखते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है की पकड़े गए तीनों तस्कर कहां से माल खरीद रहे और कहां-कहां सप्लाई कर रहे हैं। इससे कि गांजा तस्करी से जुड़े पूरे सिंडीकेट का खुलासा हो सके। जांच के लिए दो टीमों को लगाया गया है। तस्करों की कॉल डिटेल से लेकर एक-एक जांच की जा रही है। रोडवेज बस में सवारी बनकर बैठते और अटैची व बैग में गांजा भरकर तस्करी करते हैं। तस्करों ने बताया कि होली के चलते प्रदेश भर में गांजा की डिमांड बढ़ गई है। कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर और लखनऊ समेत अन्य जिलों में तस्करी करते हैं।