
संवाददाता।
कानपुर। नगर में एक महिला मादक पदार्थ की बिक्री कर रही है, यह वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और महिला को हिरासत में ले लिया। डीसीपी ने बताया की महिला से पूछताछ की जा रही है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। नगर में मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर कई बार सवाल उठते रहे। इल्जाम यह भी लगे हैं, की शहर के अलग-अलग कोनों में आराम से मादक पदार्थ लोगों को मिल जाता है। बुधवार को भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो मादक पदार्थ की बिक्री का वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। बताया जा रहा है कि यह वीडियो काकादेव थाना क्षेत्र का है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है ,की एक महिला मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रही है ,इसे खरीदने के लिए एक लड़का पहुंचाता है ।इसके साथ एक नाबालिक लड़का भी मौजूद है। बिक्री के दौरान महिला और उस लड़के के बीच बातचीत होती हुई भी दिखाई दी। पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और महिला को हिरासत में ले लिया गया।डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम ने बताया की महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मादक पदार्थ बेचने वाली महिला पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शहर में नशे और मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर पुलिस कमिश्नरेट विशेष अभियानों को चलाने का काम कर रही है, लेकिन ये वायरल वीडियो इस ओर इशारा कर रहा है कि लोगों को प्रतिबंधित नशे का समान आसानी से मिल जा रहा है।