July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में डिफेंस के वॉलिंटियर्स और  पीस कमेटी के सदस्य शामिल हुए। सभी को निर्देश दिए गए की त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए किस तरह से काम करना है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने इसलिए बैठक का आयोजन किया ।जिसमें कई थानों के थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी और वालंटियर मौजूद रहे। आगामी त्योहार होली और रमजान के चलते पुलिस पहले से मुस्तैद है। इसके साथ ही गुड फ्राइडे, ईस्टर, चैत्र नवरात्र ,अंबेडकर जयंती और महावीर जयंती को लेकर खास बैठक का आयोजन किया गया। आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में शहर के दक्षिण क्षेत्र में  त्योहार सौहार्द पूर्ण  रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से गणमान्य लोगों के साथ वालंटियर और पुलिस के अधिकारियों ने बैठक की। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में कई थानों के प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही संभ्रांत व्यक्तियों के साथ सिविल डिफेंस के वालंटियर पीस कमेटी के सदस्य इस संगोष्ठी में मौजूद रहे। सभी को बताया गया कि किस तरह से आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान और आपसी समन्वय बनाए रखना है। जिससे कि असामाजिक तत्वों  को पहचान कर उन पर लगाम लगाई जा सके। ऐसे लोग जो माहौल बिगड़ने की कोशिश कर रहे हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। शहर में बड़े स्तर पर ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। उनकी मदद से भी नजर रखी जाने की योजना बनाई गई है। इस बैठक में थाना नौबस्ता, बर्रा, गुजैनी, हनुमंत विहार के थाना प्रभारी भी मौजूद थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News