संवाददाता।
कानपुर। नगर में इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो काफी वॉयरल हो रहा है। यह वीडियो आईआईटी कानपुर का बताया जा रहा हैं। इस वीडियो में आईआईटी का कुत्ता रोबोट देख असली कुत्ते उसके पीछे पड़ जाते हैं। बार-बार उसके पास जाने का प्रयास करते हैं लेकिन रोबोट कभी चार पैरो पर खड़ा हो जाता है, तो कभी दो पैरों में खड़े होकर कुत्तों का सामना करता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के वाट्सअप ग्रुप व अन्य प्लेटफार्म पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वीडियो आईआईटी के एरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रोबोट को तैयार करने के बाद कुछ लड़के उसका ट्रायल करने के लिए कैंपस में ही खुले स्थान पर लेकर आए थे। यहां पर वह उसका ट्रायल कर रहे थे कि तभी उस रोबोट को देख दो कुत्ते भी मौके पर आ गए। कुत्ते जब पास आए तो पहले कुछ देर खड़े रहे फिर भौंकने लगे। यह देख वहां मौजूद अन्य लोग भी आ गए। इसके बाद लोगों ने यह नजारा अपने मोबाइल में कैद करना शुरू कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ते के आसपास करीब 10 से 12 लोग खड़े है और सभी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं। इन्हीं में किसी छात्र ने वीडियो को वॉयरल कर दिया। लोग वीडियो को देखकर खूब हंस रहे हैं।