July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर की चकेरी पुलिस ने दो मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। शातिर तस्कर डाक पार्सल लिखे कंटेनर में मवेशियों की तस्करी कर रहे थे। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके रोकने का प्रयास किया तो बेखौफ तस्करों ने पुलिस फोर्स पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। चकेरी पुलिस ने घेराबंदी करके गाड़ी को रोकने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। कंटेनर में 54 मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके पूरे सिंडीकेट का खुलासा करने के लिए दो टीमों को लगाया गया है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि चकेरी पुलिस को इनपुट मिला था  कि हाईवे से एक डाक पार्सल लिखे कंटेनर में मवेशियों को ले जाया जा रहा है। चकेरी पुलिस ने तस्करों और कंटेनर को पकड़ने के लिए दो सड़को पर  अहिरवां चकेरी में जाल बिछाया। चकेरी पुलिस ने कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने पुलिस फोर्स पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन पहले से तैयारी से मौजूद चकेरी पुलिस ने घेराबंदी करके कंटेनर और उसमें मौजूद दो तस्करों को अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपनी पहचान मुरादाबाद निवासी मुस्तफा हुसैन और सलेक्शन बिहार थाना कोतवाली शामिली के रहने वाला तौफीक बताया। पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने बताया कि वह महज कैरियर हैं। उन्हें नहीं पता कि किसने खरीदा और किसको बेचा गया है। मवेशियों को स्लाटर हाउस में काटने के लिए भेजा जा रहा था। योगी सरकार में सख्ती के चलते पुलिस से बचने के लिए इस तरह का तरीका अपनाया था। इससे कि मवेशियों की तस्करी भी होती रहे और पुलिस को भनक नहीं लग सके। इसे उनको कोई जानकारी नहीं है। डीसीपी ने बताया कि उन्हें पशु तस्करी सिंडीकेट से जुड़े अहम इनपुट मिले हैं। जल्द ही सिंडीकेट के सरगना से लेकर अन्य को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि पुलिस ने कंटेनर को रोककर जांच शुरू की तो दंग रह गए। कंटेनर में 54 मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। कइयों की सींग और पैर रस्सी से बंधे हुए थे। कंटेनर ऊपर से काटकर जाली लगाई गई थी। इससे कि मवेशी सांस ले सकें। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों को  पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कर हत्या के प्रयास, पशु क्रूरता अधिनयम समेत अन्य गंभीर धाराओं में अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News