July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में बेंगलुरू की 30 दिसंबर से बंद चली आ रही हवाई सेवा आज से शुरू हो गई पर इसका शेड्यूल बदल गया है। इसके साथ ही बेंगलुरू फ्लाइट अब सप्ताह में सातों दिन नहीं बल्कि तीन दिन ही आएगी और जाएगी। इंडिगो ने नए शेड्यूल को अग्रिम आदेश तक जारी रखने का फैसला किया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों ने बताया कि बेंगलुरु की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। इसके साथ ही यह फ्लाइट 15.40 बजे कानपुर आएगी और 30 मिनट बाद 16.10 बजे कानपुर से बेंगलुरू को उड़ान भरेगी। पहले यह फ्लाइट सवा एक बजे आती थी और 1.50 बजे यहां से जाती थी। एयरपोर्ट अफसरों ने बताया कि बेंगलुरू से 122 यात्री आए तो कानपुर से बेंगलुरू के लिए 130 यात्री गए। कानपुर से बेंगलुरू और मुंबई का यात्री लोड 70 फीसदी औसतन रहता है। कमोवेश यह हाल दिल्ली फ्लाइट का भी है। इंडिगो प्रबंधन ने होली पर कानपुर से बेंगलुरू के लोड के मद्देनजर फरवरी में ही पत्र लिखकर हफ्ते में 3 दिन सेवा शुरू करने की गुजारिश की थी। अथॉरिटी ने इसे हरी झंडी दे दी। यह फ्लाइट सवा एक बजे आती थी और 1.50 बजे कानपुर से जाती थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News