
संवाददाता।
कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवां रेलवे ट्रैक पर हाईस्कूल के छात्र का शव पड़ा मिला। उसके स्कूली बैग और आईकार्ड से शिनाख्त के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गई। परिवार के लोगों ने हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव फेंकने की आशंका जताई है। परिवार के लोगों के मुताबिक साइकिल गायब है। इसके साथ ही जहां पर उसका शव मिला है। उस रूट पर वह कभी नहीं जाता था। चकेरी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। चकेरी के सनिगवां घुरवाखेड़ा मोहल्ले में रहने वाली अनीता गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा हर्षित (16 वर्ष) हाईस्कूल का छात्र था। अनीता गुप्ता ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार सुबह 7 बजे उनका बेटा हर्षित अन्ना चौराहा स्थित स्कूल गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। दोपहर में चकेरी पुलिस ने सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर उनके बेटे का शव पड़ा है। सूचना पर परिवार के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे।शव की शिनाख्त की और हत्या का आरोप लगाया है। मां ने बताया कि छात्र की साइकिल लापता है। इस रूट से कभी घर व स्कूल नहीं आता-जाता था। चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौत की खबर मिलने के बाद से मां अनीता गुप्ता और मृतक के भाई दीपक, विशाल, राहुल बदहवास हो गए। अनीता ने बताया कि पहले उनके पति गुलाब चंद्र की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। अब उनका बेटा भी चला गया । परिवार के लोग महिला और बच्चों को रोता देख खुद के भी आंसू नहीं रोक सके। पोस्टमार्टम हाउस में सैकड़ों लोग पहुंचे। अब बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद ही साफ हो सकेगा आखिर छात्र की मौत कैसे हुई है।