
संवाददाता।
कानपुर। नगर में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने दो कारों से 5.96 लाख रुपये बरामद किए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने साथ 50 हजार रुपये से ज्यादा की रकम लेकर नहीं चल सकेगा। कल्याणपुर पुलिस ने चेकिंग की। आईआईटी मेट्रो स्टेशन के नीचे प्रॉपर्टी डीलर की कार से 4.60 लाख रुपये बरामद हुए। मंधना से आ रही एक एसयूवी गाड़ी से 1.36 लाख रुपये बरामद किए गए । कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि एफएसटी टीम को बुलाकर रकम के विवरण को देखा जा रहा है। नगर में पहले ही जिला अधिकारी ने रकम लाने ले जाने के लिए सीमा का निर्धारण कर दिया है । अधिक रकम होने की दशा में बताना जरूरी होगा कि रकम किस लिए ले जायी जा रही है । इसके साथ ही शहर के अलग स्थानों पर जहां से शहर की प्रवेश की सीमाएं है, इन जगहों पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर चेकिंग को सुनिश्चित किया है । आने वाले दिनों में जो व्यापारी नगद लेनदेन का करोबार करते है उनको नियमानुसार कागजात के साथ ही रकम लाने ले जाने का ध्यान रखना होगा ।ऑनलाइन लेनदेन पर भी नजर रखी जा रही है ।