
संवाददाता।
कानपुर। नगर में क्राइम ब्रांच व नौबस्ता पुलिस की देर रात संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवारों को रोकने पर आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए काशीराम अस्पताल भेजा । भागे हुए बदमाश की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि देर रात नौबस्ता सेन पश्चिम पारा बॉर्डर पर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। इसपर नौबस्ता हंसपुरम बंबा रोड पर एक स्कूल के पास क्राइम ब्रांच व नौबस्ता पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बाइक से दो लोग आते दिखे, पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी भगाने के प्रयास में बढ़ा दी। पुलिस के पीछा करने पर बाइक सवार बदमाश आगे जाकर फिसल कर गिर गए, इसपर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर एक बदमाश को दबोच लिया । पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम गोवर्धनपुरवा निवासी राजेंद्र बताया है। आरोपित के क्राइम रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है। पकड़े गए आरोपी के पास से तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। डीसीपी ने बताया की एक बदमाश के पैर में जवाबी फायरिंग के दौरान गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। गहनता से पूछताछ की जाएगी, दूसरे बदमाश की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।