
भाजपा ने बनाया पूर्व पार्षद राशिद आरफी को अल्पसंख्यक मोर्चे का जिला संयोजक ।
संवाददाता।
कानपुर। नगर में हाल ही में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में मुस्लिम पार्षद ने श्रीराम की जमकर तारीफ की थी। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ। इसको देखते हुए भाजपा ने पूर्व पार्षद राशिद आरफी को अल्पसंख्यक मोर्चे का जिला संयोजक बना दिया। वे भाजपा की टिकट पर पार्षद बने थे, लेकिन इस बार चुनाव हार गए थे। पूर्व पार्षद ने टीवी चैनल की डिबेट में कहा था कि जितने राम तुम्हारे हैं, उतने ही हमारे हैं। भाजपा उत्तर जिला में बहुत समय से खाली चल रहे पदों को सोमवार को अध्यक्ष दीपू पांडे ने भर दिया । उत्तर के मीडिया प्रभारी पद पर घोषणा की गई। जिसमें जनरलगंज मंडल के प्रभारी अनुराग शर्मा एवं कानपुर महानगर उत्तर के सह मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई श्याम वाजपेई को मीडिया प्रभारी घोषित किया गया। वहीं, अल्पसंख्यक मोर्चे में पूर्व पार्षद राशिद आरफी को संयोजक बनाया गया है। जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने घोषणा करते समय कहा कि मीडिया एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है, जिसको देखने के लिए अनुराग शर्मा एवं अंकित बाजपेई श्याम मीडिया प्रभारी के रूप में काम करेंगे। दोनों के मनोनयन से संगठन के मीडिया संबंधी कार्यों को पूरा करने में गति मिलेगी। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के संयोजक के पद पर भी पूर्व पार्षद राशिद आरफी का मनोनयन किया गया। घोषणा होते ही सभी ने मीडिया प्रभारी व राशिद आरफी को बधाई दी। इस दौरान जितेंद्र विश्वकर्मा, संतोष शुक्ला, सत्येंद्र नाथ पांडे, सुनील जायसवाल, अनुपम मिश्रा, रोहित साहू, यश वर्मा, पीयूष आनंद रहे। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया सपा प्रदीप तिवारी, राष्ट्रीय सचिव आशीष कुमार शुक्ला, शैंकी मिश्रा, रामू चौहान और मनोज शुक्ला का नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में पटका पहनाकर स्वागत किया।