July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के सरसौल ब्लाक के बीआरसी में ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष व महाराजपुर क्षेत्र से विधायक सतीश महाना के प्रतिनिधि भाजपा नेता सुरेन्द्र अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए भाजपा नेता सुरेन्द्र अवस्थी ने कहा कि क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों व प्रधानाध्यापकों को स्कूलों में सभी पैरामीटर को पूर्ण कर निपुण करने सम्बंधी व शिक्षा विकास को मिलकर सरकार के दिशा-निर्देश पर मिशन कायाकल्प के साथ बुनियादी शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानों व शिक्षकों को समन्वय होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बेसिक स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता में व्यापक सुधार हुआ है। पहले संसाधनों का अभाव था परंतु सरकार ने मिशन कायाकल्प जैसी योजनाओं के द्वारा स्कूलों मे भौतिक सुधार हुआ है। एआरपी रेनू यादव ने योजना मिशन प्रेरणा, कायाकल्प, बुनियादी शिक्षा को मजबूती, प्रशिक्षण, सहज पुस्तिकाओं का वितरण, आधारशिला शिक्षण की जानकारी देते हुए संगोष्ठी की रूपरेखा बतायी। भाजपा नेता विनय मिश्रा ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों व प्रधानों से बच्चों को स्कूल भेजने तथा कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में सुदृढ़ीकरण व अभिभावकों के खातों में भेजी में भेजी गई है। धनराशि से बच्चों के लिए निर्धारित सामग्री खरीदने के लिए अपील करते हुए बच्चों को संस्कार युवक्त शिक्षा देने का शिक्षकों से आह्वान किया। खंड विकास अधिकारी सरसौल कृष्ण कुमार ने प्रधानों व प्रधानाध्यापकों से समन्वय स्थापित करके निपुण भारत मिशन को सफल बनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन आशीष सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्यार्थ विक्रम, धीरेंद्र शुक्ला, सुमित पांडेय, वेद नारायण त्रिपाठी, प्रभात उपाध्याय, रानू शुक्ला, शिव गोविंद साहू, डॉ. पवन मिश्रा, दिलीप सैनी, योगेश मिश्रा, अनिल सिंह, विजय श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News