July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में अचार संहिता लागू होते ही नरवल व महाराजपुर पुलिस सक्रिय हो गई है। देर रात्रि नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह की अगुवाई में क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, तिराहे व सड़कों पर भ्रमण किया गया। इसके साथ ही कई वाहनों को रोक कर सघन तलाशी भी ली  गई। बताते चलें कि जैसे ही देश भर में आचार संहिता लागू हुई वैसे ही नरवल तहसील के सरसौल, महाराजपुर, नरवल, पुरवामीर आदि जगहों में लगे पार्टियों और उम्मीदवारों के बैनर-पोस्टर को होर्डिंग्स से हटाने का सिलसिला शुरू हो गया। यहां ब्लाक स्तरीय  टीम के द्वारा कस्बा व हाइवे में पार्टियों व उम्मीदवारों के बैनर-पोस्टर व होर्डिंग्स को हटवाया गया। नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गश्त किया जा रहा है। गश्त लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कराई जा रही है। आदर्श आचार संहिता का शक्ति से पालन किया जा रहा है। जांच के दौरान अगर कोई नियम का उल्लघंन करता मिलेगा तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News