
संवाददाता।
कानपुर। नगर मे घाटमपुर के कूष्मांडा नगर में बीते काफी समय से पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से आक्रोशित लोगों ने सभासद के नेतृत्व में खाली बाल्टियां हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद पालिका की ओर से पानी का टैंकर आने और पुलिस के समझाने पर जाम खोल दिया गया। बताया गया कि अधिकारियों से शिकायत पर भी कोई समाधान न निकलने से वे परेशान हैं। घाटमपुर नगर के कई वार्डों में दो दिनों से पेयजल की समस्या है। पर्याप्त जल आपूर्ति न होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर के कूष्मांडा नगर और बसंत विहार मोहल्ले के कुछ हिस्सों में समस्या ज्यादा है। इसकी बीते दिनों समाधान दिवस व पालिका अध्यक्ष व ईओ से शिकायत की गई थी। समाधान न होने पर सभासद सत्यम चौहान के नेतृत्व में लोग खाली बाल्टियां लेकर पहुंचे और कानपुर सागर हाईवे जाम कर दिया। लोग पालिकाध्यक्ष को बुलाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शिववीर सिंह ने लोगों को बताया कि नगर पालिका से वार्ता हो गई है। उन्होंने लोगों को समस्या का जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया। इसके बाद टैंकर पहुंचने पर लोगों ने जाम खोला। इस दौरान श्याम जी शुक्ला, मनोज, संजय दुबे, अरविंद कुशवाहा, रामकुमार सिंह, बबलू निगम आदि लोग मौजूद रहे।