July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निदेशक, एससीईआरटी लखनऊ सरिता तिवारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डायट प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने सभी प्रवक्ताओं के साथ निदेशक सरिता तिवारी का स्वागत किया। सबसे पहले निदेशक सरिता तिवारी द्वारा डायट कार्यालय व भवन का निरीक्षण किया गया ।इस दौरान निदेशक सरिता तिवारी ने प्रवक्ताओं के साथ बैठक की और प्रशिक्षण इत्यादि कार्यों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके बाद निदेशक ने डीएलएड की कक्षाओं का अवलोकन किया और प्रशिक्षुओं से वार्ता कर कहा कि आप सभी भावी राष्ट्रनिर्माता बनने जा रहे है। अतः अभी से अपनी जिम्मेदारी को समझे। प्रांगण में संचालित आगामी शैक्षिक वर्ष में कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम में जुड़ने वाले पाठ्यक्रम “डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग,आर्टफियशल इंटेलीजेन्स” आधारित प्रशिक्षण का जायजा भी लिया और सभी शिक्षक प्रतिभागियों से प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारियों को शत-प्रतिशत बच्चों तक पहुंचाने की बात की और सभी विद्यालयों में डिजिटल संसाधन पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर अजीजुर्रहमान रहमान प्रवक्ता डायट, विवेक सिंह प्रवक्ता डायट, साधना सिंह प्रवक्ता डायट, संतोष सरोज कला प्रवक्ता डायट सहित समस्त प्रवक्ता, कर्मचारी, डीएलएड प्रशिक्षु, प्रशिक्षण प्रतिभागी आदि लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News