July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के गंगा बैराज पर आज दोपहर को एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मर दी । ई-रिक्शा मछलियां लादकर बाजार जा रहा था। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ ही पूरी मछलियां सड़क पर बिखर गईं। सूचना पर कोहना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। हादसे के बाद गंगा बैराज पर अवैध रूप से पकड़ी जा रही मछलियों का खेल भी सामने आ गया। पुलिस ने अवैध रूप से मछलियों को भी पकड़ने पर कार्रवाई की है। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि दोपहर को गंगा बैराज पर ई-रिक्शा तथा कार में एक्सीडेन्ट हो गया था । हादसे में तेज रफ्तार कार चालक ने मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होने पर ई-रिक्शा चालक को उड़ा दिया। हादसे में पुराना कानपुर निवासी ई-रिक्शा चालक बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरी तरफ कार भी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। ई-रिक्शा पर मछलियां लदी हुई थी। हादसे के दौरान कार की तेज टक्कर से ई-रिक्शा में लदी मछलियां सड़क पर बिखर गईं। सूचना पर पहुंची कोहना थाने की पुलिस ने घायल को हैलट में एडमिट कराया। इसके साथ ही क्रेन की मदद से कार को वहां से हटाकर थाने पहुंचाया। हादसे के की सूचना पर ई-रिक्शा चालक के परिवार के लोग हैलट अस्पताल पहुंचे हैं। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। ई-रिक्शा और कार को अपने कब्जे में लिया है। हादसे के दौरान सड़क पर गंगा बैराज से पकड़कर मंडी में बिकने जा रही मछलियां सड़क पर फैल गईं। जिसे स्थानीय व्यक्तियों के माध्यम से गंगा नदी के किनारे गठ्ठा खुदवाकर दफनाया गया । अवैध रुप से मछलियो का शिकार करने वालो के विरुद्ध समय-समय पर थाना पुलिस द्वारा अभियान भी चलाया जा रहा है। अवैध रूप से मछलियां पकड़ने वालों के खिलाफ हादसे के बाद भी एक एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं एसीपी ने बताया कि अवैध रुप से मछली पकड़ने वाले मछुआरों पर अंकुश लगाये जाने के लिए वोट स्टीमर की व्यवस्था भी करी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News