संवाददाता।
कानपुर। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर 7 फेज में चुनाव होंगे। पहले फेज का नामांकन 27 मार्च को और वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। जबकि आखिरी फेज का नामांकन 14 मई और वोटिंग 1 जून को होगी। नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे। सबसे ज्यादा 5वें और 6वें चरण में 14-14 सीटों पर वोटिंग होगी। सबसे कम पहले फेज में 8 सीटों पर मतदान होंगे। यूपी में इस बार कुल 46 दिन चुनाव होंगे। जबकि पिछली बार 2019 में 7 चरण में 38 दिन में चुनाव हुए थे। यानी, इस बार 8 दिन ज्यादा चुनाव चलेंगे। पश्चिम यूपी से लोकसभा चुनाव की शुरुआत होगी। पहले फेज में पश्चिम की 8 सीटों पर मतदान होगा। जबकि आखिरी फेज में पूर्वांचल की 13 सीटों पर वोटिंग होगी। मेरठ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल, आगरा में तीसरे चरण में 7 मई, कानपुर में चौथे चरण में 13 मई, लखनऊ में 5वें चरण में 20 मई, प्रयागराज में 6वें चरण में 25 मई और वाराणसी में 1 जून को वोटिंग होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लग गई है। यूपी की खाली हुई 4 विधानसभा सीटों पर भी लोकसभा के साथ ही चुनाव होंगे। इसमें शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा पर 13 मई, बलरामपुर की गैंसड़ी सीट पर 25 मई, लखनऊ पूर्व सीट पर 20 मई और सोनभद्र की दुद्धी सीट पर 1 जून को वोटिंग होगी। लखनऊ पूर्व से भाजपा विधायक रहे आशुतोष टंडन, ददरौल से विधायक रहे मानवेंद्र सिंह और गैसड़ी विधायक रहे एसपी यादव के निधन के चलते यह सीटें खाली हो गई थी। वहीं, दुद्धी से भाजपा विधायक राम दुलार को नाबालिग से रेप केस में 25 साल की सजा हुई है। इसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। यूपी में 7 फेज में होने वाले चुनाव की शुरुआत पश्चिम से होगी। पहले और दूसरे चरण में पश्चिम की 8-8 सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि तीसरे फेज में चुनाव की एंट्री रुहेलखंड और सेंट्रल यूपी में हो जाएगी। तीसरे फेज में आगरा, मैनपुरी और बरेली समेत 10 सीटों पर चुनाव होगा। चौथे और पांचवें फेज में चुनाव सेंट्रल यूपी में पहुंच जाएगा। चौथे फेज में कानपुर समेत 14 सीटों पर वोटिंग होगी। इसी के साथ 5वें चरण में लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज समेत 14 सीटों पर चुनाव होगा। इसके बाद चुनाव पूर्वांचल की तरफ पहुंच जाएगा। 6वें चरण में पूर्वांचल की जौनपुर, आजमगढ़ समेत 14 सीटों पर चुनाव होंगे। अंतिम और 7वें चरण में गोरखपुर, वाराणसी समेत 13 सीटों पर चुनाव होंगे। इसी के साथ ही चुनाव खत्म हो जाएंगे। यूपी के अलावा, देश में सिर्फ बिहार और पश्चिम बंगाल हैं, जहां 7 फेज में चुनाव होंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग के सीईओ नवदीव रिणवा ने बताया कि इस बार यूपी के 15.34 लाख करोड़ वोटर्स वोट डालेंगे। इसमें 8.14 करोड़ पुरुष और 7.14 करोड़ महिलाएं हैं। 18-19 साल के 20.41 लाख युवा पहली बार वोट देंगे। 2024 चुनाव के लिए यूपी की 80 सीटों के लिए 1.62 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यूपी में 92587 मतदान केंद्र पर वोटिंग होगी। 366 मतदान केंद्र युवा और 615 महिलाओं द्वारा संचालित होंगे। रिणवा ने कहा कि अगर कहीं आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो पब्लिक C-विजिल ऐप पर शिकायत कर सकती है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ 1 घंटे में कार्रवाई की जाएगी। सुविधा ऐप के जरिए ऑनलाइन नामांकन किया जा सकता है। यही नहीं, वोटर बनने के लिए नॉमिनेशन के 10 दिन पहले आवेदन करने पर वोट दे सकेंगे