July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में पुलिस ने कानपुर देहात से बिहार जा रहे मवेशियों से भरे कंटेनर को पकड़ा । इसमें 22 मवेशी भूसे की तरह भरे हुए थे। मुखबिर की सटीक सूचना पर नौबस्ता पुलिस ने कंटेनर को पकड़ा है। सभी मवेशियों को जाजमऊ की गोशाला में रखा गया है। दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि जल्द ही पूरे सिंडीकेट का खुलासा होगा । डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि नौबस्ता पुलिस शनिवार सुबह हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने गाड़ी और तेज भगा दी। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। इसके साथ ही तस्कर  को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान कंटेनर के भीतर 22 मवेशी भरे मिले। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम नीभीलोहगरा प्रयागराज निवासी मो. जाकिर और रसूलपुर काशीपुर उपरहारा पुरामुफ्ती प्रयागराज निवासी अहमद नासिर बताया। दोनों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। जांच के दौरान सामने आया कि कानपुर देहात से बिहार के स्लाटर हाउस मवेशियों को काटने के लिए तस्करी किया जा रहा था। डीसीपी साउथ ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि सिकंदरा कानपुर देहात से जिला भभुआ बिहार के  बिलौली तक मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। दोनों ने बताया कि उन्हें माल कहां से आया और बिहार में किसे देना है नहीं पता। माल पिकअप करने से लेकर डिलीवरी करने तक कोडवर्ड चलता है। ड्राइवर को प्रत्येक चक्कर का 8 हजार रुपए दिया जाता है। कोडवर्ड बताकर माल लदी हुई गाड़ी थमा दी जाती है। इसके बाद वहां पर तस्कर अपने सिंडीकेट के व्यक्ति को कोडवर्ड बताकर गाड़ी समेत माल डिलीवरी कर देता है। पुलिस ड्राइवर और तस्कर से जुड़े व्यक्ति से मिले नंबर के आधार पर पूरे सिंडीकेट का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News