July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में पिछले 24 घंटे के भीतर तीन सुसाइड कांड सामने आए। बर्रा में ससुरालियों के दहेज उत्पीड़न से त्रस्त होकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। जबकि सीसामऊ में पत्नी के निधन से अवसाद में आए पति ने फांसी लगाकर जान दी। वहीं, तीसरे  सुसाइड कांड में बीए के छात्र ने फांसी लगाकर जान दी है। तीनों मामलों मे संबंधित थाने की पुलिस ने जांच की और आरोप के आधार पर मामले में कार्रवाई कर रही है। कानपुर देहात के डेरापुर कांधी गांव में रहने वाले कमल किशोर ने बताया कि उनकी बेटी रश्मि देवी (26 वर्ष) की शादी बर्रा-2 कुंती नगर के अभिषेक गौतम से 8 मार्च 2018 को हुई थी। दंपति के 5 महीने का बेटा भी है। कमल किशोर का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति अभिषेक और ससुराल के लोग दहेज के लिए तंग करने लगे। कई बार मायके वालों ने बातचीत करके समझौता भी कराया, लेकिन प्रताड़ना थम नहीं रही थी। शुक्रवार देर रात रश्मि ने कमरे में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। किरायेदारों ने  घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर बर्रा पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बर्रा थाना प्रभारी टीबी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति अभिषेक, सास ऊषा, ननद शालिनी व गुड्डी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीसामऊ में पत्नी की मौत के बाद से अवसाद में आए युवक का शव भी फांसी के फंदे पर लटका मिला है। परिवार के लोगों ने पत्नी वियोग में सुसाइड की बात कही है। सीसामऊ थाना प्रभारी ने बताया कि जेके कॉटन मिल में रहने वाले प्रेमबाबू ने बताया कि उनके बड़े भाई राजाबाबू (40 वर्ष) कपड़े धुलाई का काम करते थे। वर्ष 2020 में उनकी पत्नी सुमन की डिलीवरी की दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह अवसादग्रस्त रहते थे। शुक्रवार दोपहर बेटी पूजा व गुनगुन घर के बाहर खेल रही थी, तभी राजाबाबू ने सीढ़ियों की रेलिंग में नायलॉन की रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटियों के घर आने पर हादसे की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची सीसामऊ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रामबाग में रहने वाले योगेंद्र चंद्र निषाद के  पत्नी राधिका व दो बेटे वैभव व अक्षय थे। उन्होंने बताया कि वैभव (19 वर्ष) वीएसएसडी कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। इसके साथ ही एक सराफा कारोबारी की दुकान में काम भी करता था। शुक्रवार को योगेंद्र व राधिका काम पर गए थे, जबकि अक्षय स्कूल गया हुआ था। दोपहर को वैभव घर आया और पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छुट्टी के बाद अक्षय घर पहुंचा तो शव लटकता देख परिजनों की सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बजरिया पुलिस को आसपास के लोगों ने बताया कि वैभव दोपहर को रोता हुआ घर आया था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए  भिजवाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News