July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में बोट क्लब समिति की ओर से उत्तर प्रदेश कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के सहयोग से दो दिवसीय 33वीं कैनोइंग चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न जिलों के करीब 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। बोट क्लब में गंगा की लहरों के बीच खिलाड़ियों ने ऐसा रोमांच दिखाए, जिसे देख हर कोई उत्साह से लबरेज दिखा। प्रतियोगिता का शुभारंभ कानपुर मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। 18 टीमों ने प्रतिभाग किया है। प्रतियोगिता से पहले अमित गुप्ता ने अपने उद्बोधन से खिलाड़ियों को संबोधित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में यूपी पुलिस के जवानों ने भी प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कानपुर गंगा के किनारे बसा  शहर है। इसलिए यहां पर इस तरह की प्रतियोगिताओं को करने का एक अच्छा अवसर भी हम लोगों के पास है। अब इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन लगातार यहां पर किया जाएगा। प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को 500 मीटर रेस का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियों मे  अपनी वोट को आगे निकलना की होड़ देखने को मिली। रंग बिरंगी बोट में सवार खिलाड़ियों ने अपने चप्पू  का कमाल दिखाये और  लहरों से लड़ते हुए आगे बढ़े। सी वन वर्ग में पहले दिन उत्तर प्रदेश पुलिस टीम, कानपुर व प्रयागराज टीम ने प्रतिभाग किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News