July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को विश्वविद्यालय में हो रहे एकेडमिक डेवलपमेंट और नए सत्र को लेकर जानकारियां दी। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के कुलपति और सभी कर्मचारियों के काम की सराहना करते हुए बधाई दी। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय नैक में ए प्लस प्लस आने के बाद विश्वविद्यालय यूजीसी कैटगेरी वन में भी शामिल हो गया है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के साथ आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. संदीप सिंह, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, डीन प्रशासन प्रो. सुधांशु पाड्या, डॉ. मोहित आहूजा ने यूजीसी कैटेगरी 1 का प्रमाण पत्र कुलाधिपति को भेंट किया। प्रो. पाठक ने इस उपलब्धि का श्रेय कुलाधिपति को दिया। प्रो. पाठक ने बताया कि राज्यपाल के दिशा निर्देश के तहत विश्वविद्यालय ने यह मुकाम हासिल किया है। इस अवसर पर कुलाधिपति ने कुलपति पाठक द्वारा विश्वविद्यालय के अकादमिक विकास कार्यों की तारीफ करते हुए वर्ल्ड रैंकिंग की प्रगति के बारे में जाना। राज्यपाल ने वर्ल्ड रैंकिंग के लिए विश्वविद्यालय की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। प्रो. पाठक ने कहा कि कानपुर विश्वविद्यालय यूजीसी कैटेगरी 1 के बाद अब क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन की दिशा में काम कर रहा है। यहां पर सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ की सुविधाओं के साथ कर्मचारियों की सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाता है। सभी क्लास को स्मार्ट क्लास बनाया गया है। बिल्डिंग पर भी काम चल रहा है। कई नए शोध भी विश्वविद्यालय में चल रहे है। इसके अलावा हर समय पढ़ाई का एक अलग माहौल देने का प्रयास किया जाता है, ताकि यहां पर पढ़ने वालों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News