
Young woman tied to a chair in a empty room, hands close up
संवाददाता।
कानपुर। नगर में 2000 रुपए उधार नहीं लौटाने पर दोस्त ने दोस्त को अगवा कर लिया। उसे कमरे में न्यूड करके रात भर पीटा। युवक किसी तरह हाथ-पैर जोड़कर वहां से छूट कर घर पहुंचा। परिजनों को पूरी बात बताई। परिवार के लोगों ने रावतपुर थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब रावतपुर पुलिस हरकत में आई। मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रावतपुर में रहने वाले इंटर के छात्र ने बताया, इलाके में रहने वाले दोस्त आदित्य सिंह से 2 हजार रुपए उधार लिया था। किसी वजह से तय समय पर उधारी नहीं चुका पाया। इससे गुस्सा होकर आदित्य 10 मार्च को अपने दोस्त निखित, ऋतिक, अभिषेक और विष्णु के साथ घर पहुंचा। मुझे घर के बाहर बुलाया और बाइक पर पीटते हुए बैठाकर ले गए। इसके बाद एक घर में बंद करके रात भर बेल्ट और डंडों से न्यूड करके पीटा। सुबह हाथ-पैर जोड़ने और गिड़गिड़ाने पर उसे दबंगों ने छोड़ा। 24 घंटे के अंदर 2 के बदले 5 हजार रुपए देने की धमकी दी। हर्ष जब घर पहुंचा तो अपने परिजनों को देखते ही फफक कर रोने लगा। परिवार के लोगों को हर्ष ने पूरे मामले की जानकारी दी। हर्ष 11 मार्च की सुबह परिजनों के साथ रावतपुर थाने पहुंचा। रावतपुर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाए फटकार लगाकर भगा दिया। उधर बेखौफ दबंगों ने पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पीड़ित युवक और उसके परिवार के लोगों ने मामले की शिकायत अफसरों से की। वीडियो वायरल होने के बाद रावतपुर पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में अपहरण, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया गया। 5 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने कहा, रावतपुर थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन के मामले में एक युवक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। कपड़े उतरवाकर वीडियो शूट किया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।