
संवाददाता।
कानपुर। नगर में पुलिस की देर रात को दो जगह पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पहली मुठभेड़ चकेरी पुलिस की चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से चकेरी के जंगल में हुई। इसमें स्कूल संचालक के घर डकैती डालने वाले दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर पुलिस ने दबोच लिया। जबकि भाग रहे दो अन्य दौड़ाकर पकड़ा। वहीं, दूसरी मुठभेड़ गुजैनी और फजलगंज थाना पुलिस की भी शातिर लुटेरों से हुई। इसमें पुलिस ने एक को पैर में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया। मुठभेड़ में पकड़े गए सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। चकेरी थाना क्षेत्र के हरजेंदर नगर रामगली में रहने वाले गिरिजा शंकर जोशी ने बताया, वह मूल रूप से नौलाधारा नैनीताल के रहने वाले हैं। उनकी सास हेमलता जोशी हरजेंदर नगर रामगली में मार्डन स्कूल चलाती हैं। 2 मार्च की शाम को तीन युवक फीस जमा करने के नाम पर ऑफिस खुलवाया। इसके बाद ऑफिस में गलत बच्चे का नाम बताकर रजिस्टर चेक करने लगे। विरोध करते ही बदमाशों ने घर में डकैती डाली और फरार हो गए थे। चकेरी पुलिस ने डकैती जैसी वारदात को छिपाने के लिए मारपीट की धारा में मामले की एफआईआर दर्ज की थी। जांच के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मिले इनपुट के आधार पर गुरुवार रात को कार सवार बदमाशों के पीछे लगे थे। इस दौरान कार सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। चकेरी पुलिस ने भी घेराबंदी की और चकेरी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया। जबकि गैंग के दो अन्य बदमाशों को भी वारदात स्थल से चंद कदम की दूरी पर अरेस्ट कर लिया। पूछताछ के दौरान गोली लगने से घायल डकैतों ने अपना नाम मूल निवासी गाजियाबाद निवासी चंदन सिंह और गुड़गांव हरियाणा निवासी तेग सिंह नेगी उर्फ प्रकाश बताया। जबकि इनके अन्य दो साथियों सतीश और दयाल को भी घेराबंदी करके अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने दोनो को उपचार के कांशीराम अस्पताल भर्ती कराया। मौके पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार पहुंचे। डीसीपी ने बताया कि बदमाशों ने 5 से 7 करोड़ का डाका डालने का प्लान बनाकर स्कूल में धावा बोला था, लेकिन सफल नहीं हेा सके थे। इसी मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। इससे पहले बदमाश कल्याणपुर में भी एक डकैती की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। चारों बदमाशों को शुक्रवार दोपहर को जेल भेजा जाएगा। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपी दिल्ली और यूपी में ज्यादा सक्रिय हैं। वे इन्ही दो राज्यों में ज्यादा अपराध करते हैं। बताया गया कि आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। साथ ही इनके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है।गुजैनी और फजलगंज थाने की पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी को मुठभेड़ में दबोच लिया। चेकिंग के दौरान बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के पैर में गोली लगी है। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया, कुछ दिन पहले बर्रा और गुजैनी में फौजी की पत्नी व सपा नेता की मां से आधे घंटे में चेन लूट की वारदातें हुई थीं। सीसीटीवी फुटेज में करीब एक दर्जन केस में वांछित अंतर्जनपदीय लुटेरे गुजैनी के बनपुरवा निवासी सत्यम तिवारी की पहचान हुई थी। गुरुवार रात सूचना मिली कि आरोपित बनपुरवा की ओर जा रहा है, इस पर फजलगंज व गुजैनी पुलिस ने पिपौरी गांव के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बगैर नंबर की बाइक से आ रहे एक युवक को रोकने का प्रयास किया, तो युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान सत्यम तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई है। आरोपित को मेडिकल के लिए भेजा गया है।