
संवाददाता।
कानपुर। नगर के सेंट्रल स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए त्योहार पर खुशखबरी है। एक नई मालदा टाउन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच होली स्पेशल ट्रेन (03435/03436) चलाई जा रही है। इसमें 24 कोच होंगे। ट्रेन में आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस 03435 प्रत्येक सोमवार की सुबह 9:30 बजे मालदा टाउन से चलेगी। यह न्यू फरक्का, साहिबगंज, भागलपुर, सुल्तानगंज, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, प्रयागराज स्टेशन से होकर अगले दिन सुबह 7:35 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पहुंचेगी। आनंद विहार स्टेशन पहुंचने का समय दोपहर 2:10 बजे है। यह ट्रेन 25 मार्च से संचालित होगी। आनंद विहार-मालदा टाउन 03436 आनंद विहार से 26 मार्च से हर मंगलवार की शाम सात बजे चलेगी। कानपुर से जाने वाले यात्रियों को इस स्पेशल ट्रेन से काफी फायदा मिलेगा, जो यात्री यहां से सफर करने वाले हैं, उन आने-जाने के लिए इस स्पेशल ट्रेन को गोविंदपुरी स्टेशन पर स्टॉप दिया गया है। त्योहार पर लाखों यात्रियों को चलाई जा रही, इस स्पेशल ट्रेन का लाभ मिलेगा।