July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में नगर निगम कानपुर के 672 स्थानों पर होलिका दहन के लिये जरूरी व्यवस्थाएं करेंगा। सड़क को बचाने के लिये ईंट, मिट्टी एवं बालू डालेगा वहीं, दहन के दिन चूना छिड़काव भी करेगा महापौर ने होली एवं रमजान पर सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मस्जिदों व तरावीह स्थलों के आस-पास भी सफाई करने के लिए कहा। बैठक में महापौर होलिका दहन स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी मांगी तो जोनल स्वच्छता अधिकारियों ने बताया कि जोन- 1 में 119, जोन-2 में 125, जोन- 3 में 94, जोन-4 में 90, जोन-5 में 129 और जोन-6 में 115 जगह होलिका दहन होगी। महापौर ने जोनल स्वच्छता अधिकारियों को होलिका दहन स्थल पर सड़क सुरक्षा हेतु ईंट, मिट्टी एवं बालू की व्यवस्था देखने, साथ ही चूना छिड़काव करने के निर्देश दिए। साथ ही रमजान में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ सफाई कराने के लिए कहा। शुक्रवार को मस्जिदों के आस-पास चूना छिड़काव करें। महापौर ने महापौर योद्धा में शामिल सफाई कर्मचारियों की 25-25 की टीम बनाकर जिन बीटों में कर्मचारी न हो उन स्थानों पर तैनाती करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संख्वार, डॉ. अमित सिंह, जेडएसओ मनोज पाल, सुशील कुमार गुप्ता, आशीष वाजपेई, मो. फहीम, अरविन्द यादव, विजय शंकर शुक्ला, प्रभारी रबिश रफजुल रहमान रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News