
संवाददाता।
कानपुर। नगर में कई मेडिकल स्टोर में नकली कंपनी की दवा बेचने की शिकायत औषधी सुरक्षा विभाग को मिल रही थी। इसके चलते आज विभाग की टीम ने रावतपुर स्थित हृदय रोग संस्थान के बाहर जायसवाल मेडिकल स्टोर में छापे मारी की। टीम के पहुंचते ही मेडिकल स्टोर के कर्मचारी व आसपास के मेडिकल स्टोर के मालिकों में हड़कंप मच गया। टीम करीब डेढ़ घंटे तक मेडिकल स्टोर में रही और इस दौरान कई दवाइयों को देखा। रावतपुर में रज्जन जायसवाल का जायसवाल मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। यहां पर दोपहर करीब 4:30 बजे ड्रग इंस्पेक्टर ओम पाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने स्टोर में रखी सभी दवाइयों की तिथि देखी। किस कंपनी की दवाइयां मरीजों को दी जा रही हैं, इन सब चीजों की जानकारी ली। फिर उन्होंने जीरो डॉल एसपी, क्यूनाक डीएसआर समेत कई अन्य दवाइयों के चार-चार सैंपल भी लिए। इंस्पेक्टर ओम पाल सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनों से मेडिकल स्टोर में नकली दवा बेचे जाने की शिकायत आ रही थी। इसको लेकर लगातार मेडिकल स्टोर में छापेमारी का अभियान भी चल रहा है। बहुत से सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा चुके है। आज जायसवाल मेडिकल स्टोर से भी कई दवाइयों के सैंपल लिए गए है। इन्हें भी जांच के लिए भेजा जाएगा। यदि जांच में सैंपल में कोई गड़बड़ी पाई गई तो फिर कार्रवाई की जाएगी। जैसे ही टीम जायसवाल मेडिकल स्टोर में पहुंची तो आसपास के कई मेडिकल स्टोर वाले अपने स्टोर को बंदकर के चले गए। इस दौरान कई करीब दो घंटे तक लोगों ने अपना स्टोर बंद रखा। इंस्पेक्टर ओम पाल सिंह ने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। कभी भी किसी भी मेडिकल स्टोर से सैंपल लिए जा सकते हैं।