
संवाददाता।
कानपुर। नगर में सेंट्रल स्टेशन से अहमदाबाद के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू की जा रही है। प्रत्येक सोमवार को यह साप्ताहिक ट्रेन दोपहर 3:35 पर सेंट्रल स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। रेलवे ने गर्मी की छुट्टियां और होली के त्योहार को देखते हुए इस ट्रेन की शुरुआत की है, जो 18 मार्च से 29 मार्च तक चलेगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 01905/01906 चलाई जाएगी। यह ट्रेन सोमवार दोपहर 3.35 बजे पर कानपुर से चलकर वाया इटावा, टूंडला आगरा फोर्ट ,फतेहपुर सीकरी, रूपवास, बयाना हिंडौन सिटी, गंगापुर सिटी, कोटा होते हुए मंगलवार सुबह 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य संपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया की ट्रेन संख्या 01905 ,18 मार्च से 29 मार्च तक संचालित की जाएगी, जबकि अहमदाबाद से ट्रेन संख्या 01906, 19 मार्च से 30 मार्च तक संचालित की जाएगी। ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन से दोपहर 2:10 बजे चलकर बुधवार 11:55 पर कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी।