
संवाददाता।
कानपुर। नगर में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके रिश्तेदारों के घर ईडी ने रेड मारी। कानपुर और मुंबई में करीब 8 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है। टीम सुबह 6 बजे इरफान सोलंकी के जाजमऊ स्थित घर पहुंचीं। इसके अलावा बेकनगंज का घर पर भी खंगाला गया । अफसरों ने घर के लोगों के मोबाइल जमा करा लिए। सीसीटीवी कनेक्शन काट दिए हैं। ईडी की एक स्पेशल टीम मुंबई भी पहुंची है। कानपुर में इरफान के अलावा उनके भाई, साथी बिल्डर हाजी वसी और सपा नेत्री के घर भी टीम पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम उसकी बेनामी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी जुटा रही है। इरफान के खिलाफ कोर्ट में फर्जी आधार कार्ड पर यात्रा का भी केस चल रहा है। इस मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत 7 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के विशेष न्यायाधीश आलोक यादव ने आरोप तय कर दिए हैं। मुकदमे में 18 मार्च से गवाही शुरू हो जाएगी। बता दें कि जाजमऊ आगजनी मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए इरफान ने दिल्ली से मुंबई तक की हवाई यात्रा की थी। जाजमऊ थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने ग्वालटोली थाने में 26 नवंबर 2022 को 9 आरोपियों इरफान सोलंकी, उनके साले अनवर मंसूरी व अख्तर मंसूरी, सपा नेता नूरी शौकत, उसके भाई अशरफ अली उर्फ शेखू नूरी, नूरी के मौसा इशरत अली व ड्राइवर अम्मार इलाही उर्फ अली के अलावा रिजवान सोलंकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि इरफान को गिरफ्तारी से बचाने के लिए नूरी ने अपने अकाउंट से अशरफ अली के नाम से हवाई जहाज का टिकट निकाला। अशरफ के नाम से इरफान का फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया। नूरी ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर इरफान को दिल्ली एयरपोर्ट तक छोड़ा फिर इरफान खुद को अशरफ बताकर एयरपोर्ट में प्रवेश पा गया और 11 नवंबर 2022 को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक का सफर इंडिगो की फ्लाइट से किया। ईडी एक्शन से ठीक एक दिन पहले कोर्ट ने आगजनी और फर्जी टिकट पर यात्रा केस में फैसला 14 मार्च तक के लिए टाला है। नवंबर 2022 में जाजमऊ में एक महिला के प्लॉट में कथित आगजनी के मामले में इरफान को दिसंबर 2022 में जेल भेजा गया था। फिलहाल, इरफान महाराजगंज जेल में हैं। बीते हफ्ते कोर्ट में केस की बहस पूरी हो गई। आगजनी मामले में पुलिस कमिश्नर दफ्तर में सरेंडर करने के बाद इरफान को कानपुर जिला जेल में रखा गया था, लेकिन दिसंबर 2022 में इरफान को महाराजगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने 10 सालों में चमड़े की टेनरी से लेकर कई बड़े व्यापार शुरू किए। वहीं शहर के अंदर जाजमऊ और आर्यनगर समेत कई बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट में भी करोड़ों रुपए का निवेश किया। इतना बड़ा निवेश कहां से आया, कैसे कमाया गया। इसको लेकर ईडी ने जांच शुरू की है। छापेमारी के दौरान इरफान का छोटा भाई घर में मौजूद है। इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की कानपुर में करीब 200 करोड़ की संपत्तियां हैं। पुलिस ने इन्हें चिह्नित भी किया था। इसमें कई संपत्तियां पुलिस पहले ही सीज कर चुकी है। विधायक, उनके भाई रिजवान और उनकी पत्नी के नाम पर चकेरी स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में 300 वर्ग मीटर के 3 प्लॉट हैं। इसके साथ ही विधायक के नाम पर गाजियाबाद में 300 वर्गमीटर का प्लॉट, ग्रेटर नोएडा स्थित फ्लैट समेत 25 से 30 करोड़ की संपत्तियां हैं। फिलहाल, कानपुर के जिन 7 ठिकानों पर रेड चल रही है। वहां अफसर दस्तावेज और सामान की जांच कर रहे हैं। कोई भी अंदर-बाहर आ-जा नहीं सकता है। घर के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक, इरफान और उनके भाई के हाउसिंग प्रोजेक्ट में करोड़ों के निवेश को लेकर जांच शुरू हुई है। इसी सिलसिले में ईडी ने छापेमारी की है। हालांकि, ईडी के अफसरों का अभी तक ऑफिशियल बयान नहीं आया है। इरफान सोलंकी इस वक्त महाराजगंज जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ 14 मार्च को आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में फैसला आना है। ईडी की एक टीम कानपुर के ग्वालटोली में रहने वाले सपा नेत्री नूरी के घर भी पहुंची है। नूरी के पिता शौकत अली इरफान के बेहद करीबी माने जाते हैं। इरफान की गैंग में शौकत अली भी शामिल हैं। इरफान और शौकत के बीच कारोबारी रिश्ते भी हैं। पुलिस ने बीते साल शौकत के 30 अपार्टमेंट भी सील किए थे। विधायक इरफान के साथी रहे बिल्डर हाजी वसी के चमनगंज के भान्नानापुरवा स्थित घर पर भी छापेमारी हुई है। दरअसल, हाजी वसी की कंपनी मेराज कंस्ट्रक्शन में इरफान की पत्नी डायरेक्टर हैं। इसलिए उनके ठिकानों पर भी ईडी पहुंची है। हाजी वसी 3 जून कानपुर हिंसा के मामले में फंडिंग के मामले में भी आरोपी बनाया गया था। इसके अतिरिक्त, विधायक के पेचबाग स्थित पुराने मकान पर भी ईडी की टीमें मौजूद हैं। यहां पर भी आय और खर्च से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। ईडी की टीम सपा नेत्री नूरी के घर के अंदर थी। बाहर पुलिस और मीडिया के लोगों का जमावड़ा था। अचानक खिड़की पर नूरी की मां नजर आई। वो सभी लोगों पर नाराज होने लगीं।